राजद कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में देंगे धरना


टिकारी/गया (संदीप कुमार)
:आगामी 16 जनवरी को राजद पार्टी के कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में अनुमण्डल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे. उक्त आशय की जानकारी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने देते हुए बताया कि रविवार को पार्टी नेताओं की बैठक आहुत की गई थी. आहुत बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को पार्टी नेता कृषि कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना देंगे. धरना कार्यक्रम में पार्टी नेता देश मे चल रहे किसान आंदोलन का भी समर्थन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार यादव ने की. बैठक में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव, राजदेव चन्द्रवंशी, बंटी यादव, सुरेश यादव, विनोद शर्मा सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे.


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post