गया जिले में एक्टिव कोरोना मरीजोंं की संख्या हुई 46, कुल संक्रमण 7513

गया (राजेश कुमार): जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढाव देखा जा रहा है. एक समय एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर जहां 29 हो गयी थी. वही अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 46 हो गयी है. जिले में रविवार को 5420 लोगों की जांच में जहां दो संक्रमित मिले है. वही दो कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुये है. जिले में अबतक कुल 9 लाख 31 हजार 600 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. जिसमें अबतक कुल 7513 लोग संक्रमित मिले है. जिसमें से 7406 लोग स्वस्थ भी हो गये है.  अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेवल टू में एक, व लेवल थ्री में एक मरीज इलाजरत है. इस तरह यहां मात्र दो मरीज इलाजरत है. जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 98.57 है.


Post a Comment

Previous Post Next Post