प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. आज की मीटिंग से जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़े आर्थिक पैकेज को मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए 28 हजार करोड़ रुपये के इंडस्ट्रियल पैकेज को मंजूरी दे सकती है.
बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी हाल ही में पिछली कैबिनेट बैठकों में एमएसपी को मंजूरी, स्पेशल पैकेज का ऐलान किया जा चुका है.
जम्मू-कश्मीर अभी केंद्र शासित प्रदेश है और लगातार केंद्र की कोशिश है कि इस इलाके में निवेश को बढ़ावा मिले. ताकि बाहर से उद्योग आकर यहां लग सकें और स्थानीय इलाकों में रोजगार पैदा हो. इसी कड़ी में आज आर्थिक पैकेज का ऐलान संभव है.
Post a Comment