पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का उड़ानों पर असर- विमानों पर लगी ब्रेक, कई फ्लाइट्स रिशेड्यूल


बिहार में ठंड के साथ घने कोहरे (Clod and Fog) का असर पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lok Nayak Jai Prakash Narayan International Airport Patna) की उड़ानों (Flights) पर भी पड़ा है। पटना आने-जाने वाली उड़ानें लेट (Late) और रद (Cancel) हो रही हैं। बुधवार को घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई विमान देर से आए और गए। गुरुवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इसलिए ठंड में फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकलने के पहले उसकी स्थिति का समय रहते जरूर पता कर लें। इससे आप अनावश्‍यक परेशानी से बच सकते हैं।

विलंब से पहुंचीं व गईं गो एयर की फ्लाइट्स

बुधवार की बात करें तो पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट गो एयर (Go Air) की बेंगलुरु (Benguluru) जाने वाली G8-273 थी, जिसे 30 मिनट रिशेड्यूल (Reschedule) कर 11:50 बजे के बदले 12:20 बजे रवाना किया गया। उधर, दिल्ली (Delhi) से आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-150 1:40 40 घंटा विलंब से पटना पहुंची। बुधवार को बेंगलुरु से आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-873 35 मिनट विलंब से 11: 32 बजे पहुंची। पटना से दिल्ली जाने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-158 भी 1:35 घंटा रिशेड्यूल कर 3:25 बजे रवाना किया गया।

स्पाइस जेट की फ्लाइट्स में भी विलंब

पटना आने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट (SG-678) 1:45 घंटे विलंब से गई।  दोपहर 12:30 बजे की यह फ्लाइट पटना 2:15 बजे पहुंची, फिर विलंब से मुंबई गई।  बेंगलुरु से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-768 30 मिनट विलंब से पहुंची। स्पाइस जेट की ही गुवाहाटी (Guahati) से आने वाली फ्लाइट SG-3723 एक घंटे विलंब से 11:45 बजे पहुंची। घने कोहरे के कारण पटना से मुंबई (Mumbai) जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-284 को एक घंटे रिशेड्यूल कर 2:50 बजे रवाना किया गया।

ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post