राष्ट्रीय ध्वज हमारा गौरव है सम्मान का विशेष ध्यान रखें: आकाश प्रियदर्शी


गया। हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद और मुक्त होकर आज एक आजादी की जिंदगी जी रहे हैं।हम सभी भारतवासी इस दिन का इंतजार हर साल बेसब्री से करते हैं।आज हमारे सरकार भी हमारे लिए कई नियम और कानून को लागू करके हमारे स्वतंत्रत होने का हर एक पल एहसास दिला रही है।आज भारत अभी इस करोना जैसे महामारी को चुनौती देने में सफल रही हैं। उक्त बातें बिहार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, सेवक युवा बिग्रेड सह, उपाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा मानपुर, आईटी सेल संयोजक आकाश प्रियदर्शी ने कहा। उन्होंने कहा की हमें भी गणतंत्र दिवस पर भारत को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। और एक बात का ध्यान रखें मैं पिछले कुछ सालों से देख रहा हूं ,कि हमारे भारत मां का झंडा इधर उधर गिरा रहता है, अगर आपकी नजर उस पर पड़ती है तो उसको उठाएं और उसको एक सुरक्षित स्थान पर लगा दे।आप एक शुरुआत कीजिए तो आपको भी देखकर और लोग भी प्रेरित होंगे ।संकल्प लीजिए की हम सभी एक नया भारत बनाने में अपना अहम योगदान निभाएँ।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post