जीबीएम कॉलेज में 'राष्ट्रीय युवा सप्ताह' के समापन पर 'सम्मान समारोह' का आयोजन

 युवा शक्ति संवादाता 

-----------------------

गया।शहर में स्थित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 12 से 19 जनवरी, 2021 तक चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन पर गृहविज्ञान विभाग, दर्शन शास्त्र विभाग तथा एनएसएस द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ सहित सभी फैकल्टीज ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के महान दर्शन का स्मरण कराती स्वरचित कविता की "फैलाकर पंख उड़ो नभ में, विहगों-सा निडर निनाद करो, तुम उठो, जगो, निज लक्ष्य प्राप्त कर स्वप्नों को आज़ाद करो" पंक्ति के माध्यम से  छात्राओं को अपने भीतर निहित ऊर्जा और प्रतिभाओं को पहचान कर निर्भय आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की संयोजिका गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा पाण्डेय के निर्देशन में कॉलेज की छात्रा मोनिका मेहता, काजल, चाहत तथा ज्योति ने  अशोक वाटिका में माता सीता का अहंकारी लंकापति रावण के साथ हो रहे संवाद तथा राम-रावण युद्ध का नृत्य के माध्यम से लोमहर्षक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को भावविभोर कर डाला।

इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाली कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित करना था। उन्होंने फूड विदाउट फायर, फैन्सी गारमेंट शो, रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2020 के अंतर्गत जिला प्रशासन, गया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता, तरंग-2019 जैसे कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अधिक संख्या में लेने वाली छात्राओं में प्रमाण पत्र नमन्या रंजन, रौनक परवीन, मोनिका कुमारी, काजल कुमारी, मोनिका मेहता, ईशा शेखर, राखी, रिया, अर्पणा, सपना, रिंकू, निकिता, प्रियंका, अनीता, गीता, रूपाली, शालिनी के नाम शामिल हैं।  प्रधानाचार्य ने बच्चन जी रचित प्रसिद्ध कृति 'मधुशाला' से उद्धृत पंक्तियों द्वारा उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि छात्राओं को नये वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पहले से भी अधिक अच्छा प्रदर्शन देना है, ताकि हमारा महाविद्यालय मगध विश्वविद्यालय में अपनी विशिष्ट पहचान को दिनप्रतिदिन उत्क्रमित करता जाए। प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन को अविस्मरणीय बनाने हेतु  डॉ रश्मि,  डॉ दीपशिखा, डॉ अमृता, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका, डॉ पूजा सहित समस्त छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ  निर्मला कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी भी उपस्थित थीं।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post