Future Group की कंपनियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले बड़े ऑर्डर, दो नए ब्रांड्स को लाने की तैयारी में कंपनी

 


फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की कंपनियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़े ऑर्डर मिलने लगे हैं। फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने मंगलवार को कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए यह जानकारी दी। ग्रुप की कंपनियों फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज से ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई द्वारा फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों की खरीद के लिए घोषित 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के पूरा होने से पहले इन ऑर्डर्स से नकदी संकट का सामना कर रही कंपनी को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। 

उल्लेखनीय है कि ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon ने इस डील पर आपत्ति प्रकट की है।

बियानी ग्रुप की कंपनी ने अपनी रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक बिजनेस और वेयरहाउसिंग इकाइयों को मुकेश अंबानी की रिलायंस को बेचने को लेकर अगस्त में घोषणा की। अमेजन ने इस प्रस्तावित डील को लेकर सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) का दरवाजा खटखटाया है।

इसी बीच बियानी ने एक आंतरिक ईमेल में कर्मचारियों को लिखा है, ''फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को रिलायंस से बड़े ऑर्डर मिले हैं।''

आगे की कार्य नीति के बारे में बियानी ने कहा कि ग्रुप दो नए ब्रांड को लेकर रणनीति बना रहा है। ये ब्रांड फैशन और एफएमसीजी के विभिन्न श्रेणियों में प्रोडक्ट्स की पेशकश करेंगे। 

उन्होंने कहा, ''इन ब्रांड को लेकर बहुत काम हो रहा है और इन ब्रांड्स को आप मार्च तक स्टोर्स में देख सकते हैं।''

इस साल के बारे में बियानी ने कहा है कि कोविड-19 से लगभग हर चीज बाधित हुई है। उन्होंने कहा है, ''अब चीजें धीरे-धीरे अपने पुराने ढर्रे पर आ रही हैं। नए साल से हमें नई शुरुआत का मौका मिलता है।''

बियानी ने कर्मचारियों को सूचित किया है, ''आप इस बात से अवगत होंगे कि हमने नए स्टोर्स खोलने की शुरुआत भी की है। दिसंबर में लखनऊ के पलासियो मॉल में बिग बाजार का नया स्टोर खुला है और ग्राहकों से काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। बिहार के मोकामा में जनवरी में बिग बाजार का एक और स्टोर खुलने वाला है।''


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post