Coronavirus: बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी हुए कोरोना संक्रमित


बंगाल के पूर्व राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रयागराज के रहने वाले त्रिपाठी फिलहाल अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं।

86 वर्षीय केशरीनाथ त्रिपाठी को मोदी सरकार बनने के बाद 2014 में बंगाल का राज्यपाल बनाया गया था। पिछले साल जुलाई में उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह पर बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ ने पदभार संभाला था।

बंगाल के राज्यपाल रहते त्रिपाठी को कुछ समय तक बिहार के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार मिला था। भाजपा के दिग्गज नेता रहे त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के तीन बार विधानसभाध्यक्ष और पांच बार विधायक भी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में केशरीनाथ त्रिपाठी के अलावा 50 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। 45 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। 


ADVERTISEMENT


Previous Post Next Post