Phase 2 Voting: 94 सीटों पर कल वोटिंग, यहां देखें दूसरे दौर के मतदान की तमाम जानकारी; सबकुछ डीटेल में

 

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार का दौर रविवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के साथ प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। दूसरे चरण में 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से चार जिलों की आठ सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा। अन्य 86 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जिन सीटों पर शाम 4:00 बजे मतदान खत्म होगा, उनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौाड़ाबौराम, खगडिय़ा के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं।

चार लाख वोटरों पर विशेष नजर

दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां के चार लाख 1631 ऐसे वोटर चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें विविध कारणों से मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा सकता है। ऐसे लोगों पर आयोग की टीम की विशेष नजर रहेगी। वहीं, मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 44 हजार 282 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर भी टीम की कड़ी नजर बनी रहेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में तीन हजार 548 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं की संख्या 20 हजार 240 है

18 हजार से अधिक बूथों पर दो-दो ईवीएम

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए बनाए गए कुल 41 हजार 362 बूथों में से 18 हजार 878 पर दो-दो ईवीएम होंगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदाता दीघा और सबसे कम मतदाता चेरिया बरियारपुर सीट पर हैं।

राजद के 52 व बीजेपी के 46 प्रत्याशी मैदान में

निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण की सीटों पर भाजपा ने 46, बसपा ने 33, सीपीआइ ने चार, सीपीआइ (एम) के चार कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, राजद के 56, जदयू के 43, एलजेपी के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। निबंधित 156 छोटे दलों के 623 प्रत्याशियों के साथ 513 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन जिलों में होना है मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में पटना की नौ, पश्चिम चंपारण की तीन, पूर्वी चंपारण की छह, शिवहर की एक, सीतामढ़ी की तीन, मधुबनी की चार, दरभंगा की पांच, मुजफ्फरपुर की पांच, गोपालगंज की दह, सिवान की आठ, सारण की 10, वैशाली की छह, समस्तीपुर की पांच, बेगूसराय की सात, खगडिय़ा की चार, भागलपुर की पांच व नालंदा की सात सीटों पर मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान, यह भी जानिए

7:00 बजे सुबह से 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों के लिए शुरू होगा मतदान

8 सीटों पर शाम चार बजे और 86 सीटों पर शाम छह बजे तक होगा मतदान

1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2 करोड़ 86 लाख 11164 मतदाता

1316 पुरुष, 146 महिला व एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं मैदान में

01 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 हैं पुरुष मतदाता

01 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 हैं महिला मतदाता

980 थर्ड जेंडर मतदाता हैं दूसरे चरण में वोट डालने वाले


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post