बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनावी नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स करीब 400 अंक मजबूत होकर 43,700 अंक के नए मुकाम पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 130 अंकों के साथ 12,750 अंक के पार कारोबार करता दिखा है. सेंसेक्स और निफ्टी का ये ऑल टाइम हाई है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. आपको बता दें कि मंगलवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बाजार ने बढ़त बनाई थी.
मंगलवार को बाजार का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 680.22 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,277.65 अंक पर बंद हुआ. यह पहला मौका है जबकि सेंसेक्स 43,000 अंक के पार बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 43,316.44 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.05 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,631.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ.दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 12,643.90 अंक की ऊंचाई तक गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 8.84 प्रतिशत चढ़ गया. इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, सनफार्मा और टीसीएस के शेयर 5.73 प्रतिशत तक टूट गए.
क्या हैं बिहार के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जनता ने बिहार की सत्ता का ताज एक बार फिर नीतीश कुमार के सिर पर ताज सजा दिया है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.
Post a Comment