मेट्रो में भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ने के मद्देनजर अब वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए बुधवार से दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे और उन्हें किसी ई-पास की जरूरत नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि पहले वरिष्ठ नागरिक सिर्फ सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 30 मिनट तक ही यात्रा कर सकते थे। अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है क्योंकि भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ी है।
Post a Comment