पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित, ट्वीट कर देशवासियों से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। ट्वीट करते हुए उन्होंने सभी लोगों को जुड़ने की अपील की है। ट्वीट में लिखा कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़े। एक बार फिर से पीएम देशवासियों से के नाम संबोधन देंगे, जिस पर सभी लोगों की निगाहें हैं। पहले भी नरेंद्र मोदी कोरोना काल में कई बार देश के नाम संदेश दे चुके हैं। ऐसे में सभी के दिमाग में यही चल रहा है रहा है कि आखिर नरेंद्र मोदी इस बार क्या एलान करेंगे। 

इससे पहले 27 सितंबर को किया था संबोधित

कोरोना महामारी पर कर सकते हैं बात

बिहार विधानसभा चुनाव और चीन-सीमा विवाद पर पर बोल सकते हैं मोदी

कोरोना के अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चीन से जारी विवाद पर भी बात कर सकते हैं। साथ ही उनके संबोधन को बिहार विधानसभा से भी जोड़ा जा रहा है। 

इससे पहले 6 बार देश को कर चुके हैं संबोधित

बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अक्टूबर महीने से नवरात्र भी शुरू हो चुके हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। इस बीच पीएम मोदी का होने वाला संबोधन काफी महत्पूर्ण रखता है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री देश को छह बार संबोधित कर चुके हैं। यह सातवीं बार देश को उनका संबोधन होगा। 


ADVERTISEMENT


Previous Post Next Post