हावड़ा व रांची के बीच पहली स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। जिसके टिकट की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई। हावड़ा से रांची आने वाली 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास की 38 सीटें और चेयर कार में 334 सीट खाली थी। वहीं रांची से हावड़ा आने वाली 02020 शताब्दी स्पेशल ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में 30 सीटें खाली थीं, तो चेयर कार में 141 सीटों रिक्त थी।
यह ट्रेन हर दिन (सोमवार से शनिवार तक) चलेगी
पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 02019/02020 हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से सुबह 6:05 बजे खुलेगी। यही ट्रेन रांची से दोपहर 1:45 बजे खुलेगी। रविवार को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन (सोमवार से शनिवार तक) चलेगी।
साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया
उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार-सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुताबिक 02773 शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार की शाम को 4:05 बजे शालीमार स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 6:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
Post a Comment