केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उन्होंने बुधवार शाम में ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों. इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं. मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं.

स्मृति ईरान की कोरोना रिपोर्ट ऐसे समय पॉजिटिव पाई गई है जब वह विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के दौरे पर रहीं. स्मृति ईरानी ने मंगलवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस रैली में उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था.  


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post