सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ ने बलिया थाना समेत कई थानों की पुलिस के साथ घेर लिया. अपने को घिरता देखकर मुरारी सिंह ने भागने की कोशिश की, इस दौरान हुई गोलीबारी में मुरारी सिंह के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. मुरारी सिंह के साथ उसके छोटे भाई शशि उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुरारी सिंह के पास से एक पिस्टल, पांच गोली, 35 हजार नगद बरामद किया गया है. मुरारी सिंह के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न प्रकार के एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थाना में दर्ज हैं तथा पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. इधर, रात में हुई गिरफ्तारी के बाद सुबह तक मुरारी सिंह को अस्पताल नहीं भेजा गया. जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गए तथा शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में नगर थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Post a Comment