Aadhaar Card खो गया है, तो घर बैठें निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका


देश में किसी भी व्यक्ति को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं कई तरह की सेवाओं के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए ये सबके लिए जरूरी है, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप परेशान न हों। आप कुछ प्रोसेस पूरा करके कुछ मिनटों में अपने Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स और इसके लिए पंजीयन कराने वालों को डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की सुविधा देता है। जो आधार आप डाउनलोड करेंगे वह भी डाक से प्राप्त आधार की तरह ही वैध होता है। 

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी कैसे करें डाउनलोड

UIDAI के आधार पोर्टल पर लॉग-ऑन करें। 

अब 'Get Aadhaar' सेक्शन के तहत 'Download Aadhaar' के लिंक पर क्लिक कीजिए।

'Download Aadhaar' पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

इस पेज पर आप आधार संख्या (UID), पंजीयन संख्या (EID) या फिर वर्चुअल संख्या (VID) में से किसी एक को इंटर कीजिए।

अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा और 'Send OTP' के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।

नए पेज पर आप ओटीपी इंटर करें और साथ ही क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब दें।

अब 'Verify And Download' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डॉउनलोड हो जाएगी।

आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पासवर्ड सुरक्षित होती है। आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड इंटर करना होगा। पासवर्ड के बारे में आपको 'Verify And Download' के ठीक नीचे जानकारी मिल जाएगी। यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और उसके बाद आपके जन्म का वर्ष होता है।  


ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post