Coronavirus West Bengal Update: बंगाल में कोरोना के मामले 1.99 लाख के पार, 24 घंटे में 3161 नए मरीज


बंगाल में शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के 3000 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 3161 नए मामले आए एवं 59 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.99 लाख को पार कर 1,99,493 हो गया है जिनमें 23,521 एक्टिव केस है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 3887 हो गई है। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 3042 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 1 लाख 72 हजार 85 हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 86.26 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 86.10 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 59 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 16, कोलकाता में 12 एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 7 मरीजों की मौत हुई है।

 उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है एवं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को भी एक 3157 नए मामले आए थे वह 57 मौतें हुई थी। गुरुवार को 3112 नए मामले आए थे एवं 41 मौतें हुई थी। बुधवार को 3107 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी। 

 राज्य में 24 लाख से ज्यादा नमूनों की हुई जांच 

राज्य में लगातार 18वें दिन 40,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 47,131 नमूनों की जांच हुई है। एक दिन पहले भी 45,326 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 24 लाख 22 हजार 740 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

 उत्तर 24 परगना से 556 व कोलकाता से 547 नए मामले आए

पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले से सर्वाधिक 556 नए मामले आए हैं। इसके बाद कोलकाता से 547 नए मामले आए हैं। महानगर में  सर्वाधिक 1461 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर से 237, दक्षिण 24 परगना से 222, हुगली से 182, हावड़ा से 173, पूर्व मेदिनीपुर से 145, पश्चिम बर्धमान से 142 एवं नदिया जिले से 105 नए मामले सामने आए हैं।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post