West Bengal :कोविड-19 संकट के समय में बंगाल को नाबार्ड से 1,607 करोड़ रुपये का क्रेडिट सपोर्ट


राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कोविड-19 महामारी के दौरान बंगाल को 1,607 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान की है। नाबार्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि बैंक की सामान्य पुनर्वित्त योजनाओं के अलावा यह एक विशेष तरलता सहायता उपाय है, क्योंकि महामारी और लॉकडाउन ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि रबी फसलों की कटाई और खरीफ के मौसम के दौरान कृषि और संबद्ध कार्यों को बनाए रखने के लिए एक सुगम साख प्रवाह कृषि क्षेत्र को सहायता प्रदान करेगा। राज्य सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सूक्ष्म-वित्त संस्थानों के माध्यम से महामारी के दौरान यह सहायता प्रदान की गई थी।

अधिकारी ने कहा कि बंगाल सरकार को लघु और सीमांत किसानों के बीच सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए 292 करोड़ रुपये भी प्रदान किए गए। दरअसल, चालू वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने नाबार्ड पुनर्वित्त योजनाओं के विस्तार के अलावा कृषि ऋण लक्ष्य 15 लाख करोड़ रुपये तय किया है। 

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post