बिहार में वारदातों की सुबह: पटना में व्‍यवसायी की भून डाला, खगडि़या में जज के बॉडीगार्ड ने किया सुससाइड


बिहार में गुरुवार को सुबह-सुबह कई बड़ी वारदातें हुईं। राजधानी पटना में सरआम एक व्‍यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। सारण जिले के मढ़ौरा में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। उधर, खगडि़या में एक जज के बॉडीगार्ड ने सुसाइड कर लिया।

पटना में सरेआम व्‍यवसायी की हत्‍या

पटना नगर के गाय घाट के पास एक सुधा डेयरी के बूथ संचालक व्‍यवसायी विनय तिवारी की अज्ञात अपराधियों  ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। हालांकि, मृतक की बेटी का कहना है कि इसके पीछे चांद नाम के एक युवक से सौ रुपये का छुट्छा के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद है। मृतक की बेटी ने बताया कि उस युवक ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

खगड़िया में जज के बॉडीगार्ड ने किया सुसाइड

खगड़िया के एक जज के बॉडीगार्ड ने सुबह-सुबह गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना पुलिस लाइन में हुई। मृतक सुरक्षाकर्मी बिरजू तांती बेगूसराय के कुरहा का रहने वाला था।

सारण में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

सारण जिला के मढौरा के बहुआरा ननफर टोला में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान ननफर टोला निवासी पंछी राय के दामाद व जवईनिया कदम टोला निवासी मकरध्वज राय के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post