West Bengal : कोरोना से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का निधन


कोविड-19 से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को अस्पताल में निधन हो गया है। 60 वर्षीय घोष मई में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वह पिछले एक महीने से यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फैलियर के कारण उनकी मौत हुई है। वह बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष भी थे। वह फलता विधानसभा क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हुए थे। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बहुत बहुत दुखद। 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष और फलता से तीन बार के विधायक तमोनश घोष आज हमें छोड़ना चले गए हैं। 35 से अधिक वर्षों तक हमारे साथ रहे, वह लोगों और पार्टी के के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया।' बताते चलें कि बंगाल में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

अब इसकी चपेट में राजनेता भी आने लगे है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस एक और विधायक सुजित बसु तथा उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें राज्य में रोजाना सैकड़ों लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं और संक्रमण के चलते मौतों का आंकड़ा भी 580 के पार पहुंच गया है।तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष की मौत, मई के आखिर में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिवपश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी. उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. उनकी बुधवार को अस्पताल में ही मौत हो गई. 

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post