कुम्हारटोली के एक मूर्तिकार ने लॉकडाउन के समय दुर्गा प्रतिमाओं की ऑनलाइन बुकिंग कराने पर 20 फीसद छूट देने की पेशकश की है।प्रद्युत पाल नामक इस मूर्तिकार ने कहा-'यह पेशकश सिर्फ लॉकडाउन अवधि के लिए है। लॉकडाउन खत्म हो जाने अथवा एक निश्चित संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं की बुकिंग हो जाने के बाद इसे वापस ले लिया जाएगा। देश-विदेश से प्रतिमाओं की इस साल बुकिंग नहीं मिलने या रद होने से हुए भारी नुकसान के कारण मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।'
पाल ने आगे कहा-'बड़े आकार की दुर्गा प्रतिमाओं की कीमत 1.5 से दो लाख रुपये के बीच होती है। इस साल ज्यादातर पूजा आयोजकों ने इसके आधे से भी कम का भुगतान करने की पेशकश की है। मुझे उम्मीद है कि यह छूट उन्हें और हमें दोनों की मदद करेगी।'
पाल ने दुर्गा प्रतिमाओं की कई तस्वीरें ग्राहकों के लिए अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की है। उत्तर 24 परगना जिले के एक दुर्गापूजा आयोजक ने अपलोड की गई तस्वीरों में से एक दुर्गा प्रतिमा का चयन कर उसकी बुकिंग की है। अन्य चार-पांच पूजा आयोजकों से भी प्रद्युत पाल की बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा-'हम मूर्तिकारों की हालत खराब है। राज्य सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।'
मूर्तिकारों के संगठन कुम्हारटोली मृतशिल्प समिति के प्रवक्ता ने कहा कि यहां के किसी भी मूर्तिकार ने अतीत में ऐसी कोई पेशकश नहीं की। स्थिति खराब है, इस कारण वे ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर हुए।
ADVERTISEMENT