गृह मंत्रालय की टीम आज करेगी बंगाल का दौरा, Amphan तूफान से हुए नुकसान का करेगी आंकलन


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल में चक्रवाती तूफान एम्फन(Amphan) के कारण हुई क्षति के आकलन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। गृह मंत्रालय ने अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम का गठन किया हैं, जो बंगाल में एम्फन(Amphan) तूफान से हुई क्षति का आकलन करेगी। राज्य ने यात्रा के दौरान उन्हें 'राजकीय अतिथि' के रूप में वर्गीकृत किया है।

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,  टीम में संयुक्त सचिव, एमएचए अनुज शर्मा के नेतृत्व में 7 सदस्य होंगे। अन्य अधिकारियों में जल शक्ति मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, सड़क और राजमार्ग, मत्स्य विभाग शामिलहैं। टीम आज बंगाल आएगी और अपने दो दिनों की यात्रा के दौरान दक्षिण और उत्तर 24 परगना का दौरा करेगी।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post