भारत-बांग्लादेश सीमा के पास भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लगने वाली भारतीय सीमा के आसपास के इलाके में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब सवा सात बजे महसूस किए गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुधवार सुबह करीब 7.10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में मिली जानकारी के बाद रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

अम्फान साइक्लोन के बाद अब भूकंप
हालांकि अब तक इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमान के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बता दें कि बीते दिनों भारत और बांग्लादेश ने अम्फान साइक्लोन की एक और प्राकृतिक आपदा का सामना किया था। इस दौरान भारत के तटीय इलाकों में चक्रवात के कारण कुछ हिस्सों को काफी नुकसान भी हुआ था।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post