पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना के रेकॉर्ड 371 मामले आए, 8 की मौत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 371 मामले सामने आए। एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे ज्‍यादा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5,501 है और 3,027 मरीजों का इलाज चल रहा है।पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ लोगों की मौत हो गई है जिनमें से सात कोलकाता से थे और एक मरीज उत्तर 24 परगना जिले का था। राज्य में अब तक कोविड-19 से 245 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान विभिन्न अस्पतालों से 187 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अब तक 2,157 लोग हो चुके हैं ठीक
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से ग्रसित हुए अब तक 2,157 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि नये 371 मामलों में से 72 महानगर के, 60 उत्तर 24 परगना जिले के और 47 हावड़ा के हैं।

बंगाल में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्य में और अधिक छूट तथा कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 जून से सभी धर्मों के पूजा स्थलों को सोमवार से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इस अनुमति में एक शर्त भी है कि एक बार में केवल 10 लोग ही धार्मिक स्थल के अंदर जा सकते हैं।


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post