लद्दाख में हिंसक झड़प में झारखंड के साहेबगंज के एक सैनिक शहीद


साहिबगज जिला के सदर प्रखंड हाजीपुर डिहरी गांव के रहने वाले आर्मी जवान कुंदन ओझा  लद्दाख में भारत चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में एक अफसर समेत भारत के तीन जवान शहीद हो गए ,जिसमें एक आर्मी के  जवान कुंदन कुमार ओझा पिता रविशंकर ओझा साहिबगंज सदर प्रखंड हाजीपुर पश्चिमी पंचायत डिहारी गांव के निवासी थे।शहीद साहेबगंज के लाल कुंदन कुमार ओझा अपने बुजुर्ग माता-पिता के दूसरे संतान थे।कुंदन ओझा तीन भाई थे।प्रथम भाई का नाम मुकेश ओझा,दूसरे भाई में  कुंदन ओझा थे, ओर तीसरे भाई का नाम कन्हाई ओझा था,ओर कुंदन ओझा के तीन भाई में से एक वहन भी था।ओर हाल में  ही दो वर्ष पुर्व उनकी शादी के पवित्र बंधन नेहा ओझा के साथ हुआ था।इनके घर पुत्री स्वरूप 21 दिन की सृष्टि का जन्म हुआ था जो छुट्टी में घर वापस आने वाले थे पर यह घटना घट गई।इस घटना से गाँव मे मात्म पसरा हुआ है।ओर उनके धर पर उनके माता पिता भाई बहन और कुंदन ओझा के पत्नी का रो रो कर है बुरा हाल।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post