Jio Platforms में एक ही दिन में दो कंपनियों से आया निवेश, TPG और L Catterton खरीदेंगी हिस्सेदारी


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो प्लैटफॉर्म में निवेश का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को दो कंपनियों ने जियो प्लैटफॉर्म में निवेश की घोषणा की है। जियो प्लैटफॉर्म ने बताया कि ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट फर्म टीपीजी (TPG) जियो प्लैटफॉर्म में 4,546.80 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने जियो प्लैटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है। इस निवेश से टीपीजी जियो प्लैटफॉर्म की 0.93 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी।

टीपीजी एक प्रमुख ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट फर्म है। इसकी स्थापना 1992 में 79 बिलियन डॉलर से अधिक की परिसंपत्तियों के प्रबंधन के साथ हुई थी। जिसमें निजी इक्विटी, ग्रोथ इक्विटी, रियल एस्टेट और पब्लिक इक्विटी शामिल हैं। कंपनी ने 25 वर्षों से अधिक के इतिहास में दुनिया भर में सैकड़ों पोर्टफोलियो कंपनियों का एक विस्तृत नेटवर्क बनाया है। वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों में इसके निवेश में एयरबीएनबी, उबर और स्पॉटिफ़ाई शामिल हैं।

इसी तरह शनिवार को प्राइवेट इक्विटी फर्म L Catterton ने भी जियो प्लैटफॉर्म में निवेश की घोषणा की है। L Catterton जियो प्लैटफॉर्म में 1,894.50 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस रकम से कंपनी जियो प्लैटफॉर्म में 0.39 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने जियो प्लैटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है।

आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी  ने इन दोनों सौदों के बारे में कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में TGP और L Catterton का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

इस ताजा निवेश के साथ जियो प्लैटफॉर्म 22 अप्रैल,2020 से लेकर अब तक कुल 1,04,326.95 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। जियो प्लैटफॉर्म ने यह निवेश प्रमुख टेक्नोलॉजी इन्वेस्टर्स से जुटाया है, जिसमें फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीएआई, टीपीजी और L Catterton शामिल हैं।

आरआईएल की जियो प्लैटफॉर्म में सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,573.62 करोड़ रुपये में 9.99 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद सिल्वर लेक ने 3 मई को 5,655.75 करोड़ रुपये में 1.15 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। जियो प्लैटफॉर्म्स में 8 मई को विस्टा ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद जनरल अटलांटिक ने 17 मई को 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद केकेआर ने 22 मई को 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।

वहीं, पांच जून को मुबादला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसी दिन सिल्वर लेक ने एक बार फिर 4,546.80 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 5,683.50 करोड़ रुपये में 1.16 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। अब 13 जून यानी शनिवार को टीपीजी ने जियो प्लैटफॉर्म में 4,546.8 करोड़ रुपये में 0.93 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसके साथ ही शनिवार को L Catterton ने जियो प्लैटफॉर्म में 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post