कोलकाता : लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री की मंजूरी मिलने पर सोमवार को शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर 24 परगना जिलांतर्गत कांचारापाड़ा के गांधी मोड़, कॉलेज मोड़ व बागमोड़ सहित विभिन्न इलाकों की शराब दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। उल्लेखनीय करीब 40 दिनों के इंतजार के बाद देशभर में शराब की दुकानें खुल गई हैं। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। शराब की दुकानों पर लगी लंबी भीड़ की वजह से प्रशासन को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
लोग लंबे समय से शराब बिक्री का इंतजार कर रहे थे। अतः सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही वहां लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इन्हें काबू में करना प्रशासन के लिए आसान नहीं दिख रहा था। गृह मंत्रालय ने 4 मई से पूरे देश में शराब बिक्री के आदेश दे दिए हैं। कई जगहों पर आधा किलोमीटर लंबी लाइनें नजर आईं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। कोरोना संक्रमण को लेकर ये निर्णय परेशानी का सबब बन सकता है। कांचारापाड़ा में शराब की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ जुट गई थी। हालांकि अपराह्न तीन से शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री हुई।
ADVERTISEMENT