भारतीय इस्पात संघ से बाहर हुई टाटा स्टील, नरेंद्रन ने अध्यक्ष पद छोड़ा


टाटा स्टील लिमिटेड ने भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) की सदस्यता छोड़ दी है। आईएसए इस्पात उद्योग का शीर्ष संगठन है। टाटा स्टील के संघ की सदस्यता छोड़ने के साथ ही कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने संघ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

नरेंद्रन को इस पद पर अगस्त तक रहना था। संघ के अध्यक्ष का चुनाव दो वर्ष की अवधि के लिए होता है।  टाटा स्टील के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टाटा स्टील ने भारतीय इस्पात संघ की सदस्यता छोड़ने का फैसला कई पक्षों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इसी के अनुरूप नरेंद्रन ने आईएसए के अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है। हालांकि उनके अचानक पद छोड़ने का कारण नहीं बताया गया है। आईएसए की सदस्य जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील जैसी कंपनियां हैं।  नरेंद्रन विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की कार्यकारी समिति के भी सदस्य हैं।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post