बिहार में रेलवे पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, सबकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: रेल डीएसपी सुनील कुमार


निशा सिंह,युवा शक्ति
-----------

पटना : दूसरे प्रदेशों से आ रहे ट्रेनों को और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर बिहार रेल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अब तक जहां कई ट्रेन श्रमिको को लेकर बिहार आ चुकी हैं। वहीं अब 12 मई से अन्य लोगों के लिए भी दिल्ली से पटना के लिए पांच ट्रेन चलाई जा रही है। गौरतलब है कि बिहार के लिए रेलवे की तरफ से पांच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी,उसके लिए रेलवे की ओर से जो लिस्ट तैयार की गई है, उसके मुताबिक पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, गया, कटिहार, बरौनी स्टेशन के लिए कुल 5 स्पेसल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कुल 15 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से विभिन्न स्टेशनों पर चलाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में गया रेल डीएसपी सुनील कुमार ने निशा सिंह से वार्ता करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर हमलोग अपनी ड्यूटी जिम्मेदारियों के साथ पूरी तरह से मुस्तैदी से करते है साथ ही आने वाले श्रमिकों को सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ स्क्रीनिंग करके उनको क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। जहां उनके रहने, खाने, पीने तथा उनकी सुरक्षा की पूरी व्यस्था की गयी है।

आगे गया रेल डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि यही नहीं श्रमिक ट्रेन को गंतव्य स्टेशन पहुंचने के पहले हम अपने रेल पुलिस को पूरी तरह तैयार करते हैं। वहीं आने वाले प्रवासियों को कैसे सेफ्टी और सुरक्षा के साथ जाँच करने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर ले जाना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा के साथ साथ अपनी रेल पुलिस खुद की सुरक्षा के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए हम दिशा निर्देश देते हैं। हम लगातार रेल पुलिस को भी सुरक्षा को लेकर कई तरह के गाइडलाइन भी देते हैं। वो खुद भी सुरक्षित रहें और जागरूकता के साथ-साथ सोशल  डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करते और कराते हैं। वहीं दूसरी ओर सुनील कुमार ने कहा कि 12 मई को आने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की जा रही रही है साथ ही रेलवे स्टेशन को सेनीटाइज किया जा रहा है ताकि किसी तरह का संक्रमण ना फैले इसका खास ख्याल रखा जायेगा। क्योंकि सबकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। वहीं गृह मंत्रालय ने ट्रेन में सफर को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइन्स में निर्देश दिया गया है कि कंफर्म ई-टिकट वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी। इसके साथ ट्रेन में सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post