लॉकडाउन का तीसरा फेज आज से, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हजार पार


देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 11,706 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित 29,453 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं. रविवार शाम से कुल 67 मरीजों की जान गई है जिनमें से 28 की मौत गुजरात में, 27 की महाराष्ट्र में, छह की राजस्थान में, दो की पश्चिम बंगाल में और हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

देश में कोविड-19 से हुई 1,373 मौतों में से सबसे ज्यादा 548 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 156, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43, पश्चिम बंगाल में 35 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों ने दम तोड़ा है. तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 25 हो गई है. पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 21 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में पांच मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है. केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

ADVERTISEMEN:
Previous Post Next Post