लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे मदर टेरेसा फाउंडेशन व सपा के कार्यकर्ता



युवा शक्ति
-----------
-- झारखंड के 18 जिलों में बांटी जा रही खाद्य व जरूरी सामग्रियां

झारखंड : कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग लॉकडाउन के तहत अपने- अपने घरों में बंद हैं। इस बीच कामकाज ठप होने से खासकर रोज कमाने खाने वालों का संकट बढ़ गया है। ऐसी परिस्थिति में कोई भूखा नहीं रह जाए, इसके लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन और समाजवादी पार्टी की तरफ से जरूरतमंदों में लगातार खाद्य एवं अन्य जरूरी व राहत सामग्रियां बांटी जा रही हैं। मदर टेरेसा फाउंडेशन के झारखंड राज्य चेयरमैन एवं झारखंड राज्य समाजवादी पार्टी के महासचिव मुमताज़ अली के नेतृत्व में राज्य के 24  में से 18 जिलों में यह राहत कार्य चल रहा है। 


इसके तहत जरूरतमंदों को चावल, आटा, दाल, तेल, आलू प्याज सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां प्रदान की जा रही हैं। मुमताज़ अली ने बताया कि यह कार्य लॉकडाउन के शुरुआती दौर से चल रहा है और लॉकडाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरतमंदों के घर जाकर भी उन्हें राहत सामग्रियां प्रदान की जा रही हैं। खाद्य सामग्रियों के वितरण का यह कार्य मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक अरशद खान तथा मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. नाशिर खान के दिशनिर्देशों पर हो रहा हैै।


बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गढ़वा,  पलामू, चतरा, गुमला, सिमडेगा, जमशेदपुर, सरायकेला, चाईवासा, खूंटी, लोहरदग्गा, इत्यादि जिलों में राहत सामग्रियां बांटने का सिलसिला जारी है।

मुमताज अली ने कहा कि, हम ये राहत सामग्री, खाने पीने के सामान जरूरतमन्दों तक हर दिन अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा रहे हैं। ये काम इंसानी पहचान है। इंसानियत का यही तकाज़ा है।
अभी हालात बेहद खराब है। हम अपना इंसानी फर्ज निभा रहे हैैं।


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post