पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत, 101 नये मामले सामने आये


कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 101 और मामले सामने आये हैं। पश्चिम बंगाल में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,677 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,480 रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि जिन छह और लोगों की मौत हुई हैं, वे कोलकाता से है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 8,668 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक 77,228 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार से स्वस्थ होने के बाद 67 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post