कोविड-19: केंद्र सरकार की टीम ने उत्तर बंगाल के फुलबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया




  
कोलकाता: कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर गई केंद्रीय टीम ने शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलपाईगुड़ी जिले के फुलबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारी विनीत जोशी के नेतृत्व में टीम ने फुलबाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। केंद्रीय टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम यह जांच कर रहे हैं कि एहतियाती उपायों और सामाजिक दूरी बनाने के मानदंडों का ठीक से पालन किया जा रहा है या नहीं।’’ टीम के सदस्यों ने जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न अस्पतालों और पृथकवास केंद्रों का भी दौरा किया। 

दो अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमें वर्तमान में राज्य के दौरे पर हैं, एक टीम कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में, जबकि दूसरी टीम उत्तर बंगाल में स्थितियों का निरीक्षण कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में वरिष्ठ नौकरशाह अपूर्ब चंद्रा के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार को दौरा नहीं किया और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्टों का अध्ययन किया दोनों टीमों के दौरे अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।


Previous Post Next Post