देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग जगहों से मजदूरों के साथ दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं अब पश्चिम बंगाल में मजदूरों से भरी एक बस पलट गई. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए हैं.
मजदूरों से भरी बस के साथ हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ है. जहां एक बस पलट गई. बस में मजदूर सवार थे और हादसा होने के कारण 15 मजदूर घायल हो गए. देर रात पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मोरंगा चौपाटी के पास प्रवासियों से भरी बस पलटने से हादसा हुआ.
सभी प्रवासी श्रमिक बिहार के अंतर्गत साहुदांगी ईंट कारखाने में काम कर रहे थे. सभी वापस अपने गृह नगर कूचबिहार जिले में जा रहे थे. इस बस हादसे में 4 महिलाओं, 3 बच्चों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद धुपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम किया गया.
सभी घायलों को हादसे के बाद धुपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद से ही चालक फरार है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.
ADVERTISEMENT