प्रदीप उपाध्याय,युवा शक्ति
---------
पटना: कोरोना लॉक-डाउन-3 के कारण जरुरतमंदों के बीच उत्पन्न खाने-पीने की घोर संकट के मद्देनज़र पटना के वार्ड संख्या-22C की पार्षद रजनी देवी द्वारा 15000 लोगों को चरणबद्ध तरीके से कच्चा राशन (चावल, दाल, नमक, सोयाबीन इत्यादि) का पैकेट वितरण किया जा रहा है । आज वितरण के चौबीसवें दिन भी लगभग 1000 से अधिक लोगों के बीच अनाज का वितरण किया । राशन वितरण की जिम्मेदारी निभाते वार्ड-पार्षद के प्रतिनिधि सदस्य पप्पू राय, राज कुमार राय व समाज सेवी संजय राय, कमलेश राय, अनिल जी, अशोक जी पूर्व सरपंच भगवान् जी, पत्रकार सह समाज-सेवी प्रदीप उपाध्याय सहित अनेकों लोगों ने बताया कि लॉक-डाउन-3 के बाद इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाये जाने की कार्य योजना बनायीं गयी ताकि वार्ड संख्या 22C के जरुरतमंदों को भूखमरी का सामना कतई नहीं करना पड़े ।
लगातार राशन वितरण की जानकरी प्राप्त होने के कारण अन्य वार्डों से भी जरूरतमंद के आने का सिलसिला जारी है और वैसे लोगों में भी राशन वितरित किया जा रहा है।राशन वितरण के क्रम में पूर्व की तरह लोगों को मास्क भी वितरित किया गया और सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक लाभुकों को सैनीटाईजर और सोशल-डिसटेंसिंग को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है और वितरण स्थल पर इसका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है । वार्ड पार्षद के प्रतिनिधिगण पप्पू राय एवं राज कुमार राय ने बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से लागु लॉक-डाउन में वार्ड संख्या-22C के लोगों की सेवा वार्ड पार्षद की प्राथमिकता है जो आगे भी जारी रहेगा ।
ADVERTISEMENT