झारखंड में आए कोरोना के 22 मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 154


शुक्रवार देर रात झारखंड में कोरोना  के 22 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से 20 मामले गढ़वा जिले हैं और दो मरीज कोडरमा के भी हैं. आपको बता दें कि राज्य में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.  

रांची के रिम्स अस्पताल से आई रिपोर्ट में इन मामलों की पुष्टि हुई है. ये सभी बुधवार को बाहर से लाए गए मजदूर हैं. इन्हें सूरत सहित विभिन्न राज्यों से गढ़वा लाया गया था.

इनमें भवनाथपुर, मझिआंव, मेराल सहित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूर शामिल हैं.

वहीं, कोडरमा में भी कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले आए हैं. इन में एक डोमचांच और दूसरा तिलैया डैम का रहने वाला है. डोमचांच के बगरीडीह में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक हाल में निजी वाहन से अपनी पत्नी के साथ बनारस से लौटा है, जबकि तिलैया डैम का पॉजिटिव मरीज सूरत से लौट कर आया है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को रिम्‍स में कुल 455 मरीजों के सैंपल की जांच हुई जिसमें कुल 21 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, धनबाद के पीएमसीएम में 300 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 299 रिपोर्ट निगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, झारखंड में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. 

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post