हावड़ा में कोरोना ने ली एक और की बली, सालकिया के बाद राजबल्लभ साहा लेन में कोरोना से एक की मौत


युवा शक्ति टीम 
-
हावड़ा: पिछले दो दिनों के अन्दर कोरोना वायरस ने हावड़ा के 2 लोगों की जान ले ली है। सालकिया के बाद अब राजबल्लभ साहा लेन के एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई। गोलाबाड़ी थाना अन्तर्गत एक गैरसरकारी अस्पताल आईएलएस अस्पताल में इस व्यक्ति ने मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे दम तोड़ दिया। 57 वर्षीय वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था। वह 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए थे। मृतक की एक दुकान बड़ाबाजार के नूरमल लोहिया लेन में है। सोमवार को सर्दी और ज्वर से पीड़ित होने के कारण उसे आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोन्टाइन में रखा गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह पिछले 7- 8 दिनों शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक विदेश दौरे पर था या नहीं। मृतक का अंतिम संस्कार विद्युत चुल्हे में शिवपुर श्मशान घाट पर कर दिया गया। 

निगम ने बिल्डिंग को किया जिवाणु मुक्त : हावड़ा नगर निगम व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से राजबल्लभसाहा लेन के मृतक के मकान को पूरी तरह से स्टेरेलाइज्ड अर्थात जिवाणु मुक्त कर दिया है। साथ ही इस मकान के आसपास के क्षेत्रों को भी जिवाणु मुक्त कर दिया है।
Previous Post Next Post