हावड़ा नगर निगम ने शुरू की होम डिलेवेरी प्रथम दिन 70 लोगों ने कराई बुकिंग


---4-5 दिनों के अन्दर हावड़ा के दूसरे वार्डों में शुरू होगा होम डिलेवरी
---निजी कंपनी से समझौता के तहत घर- घर पहुंचा रही है सामान
---टोल फ्री नंबर 1800 121 500000 पर कर सकते हैं बुकिंग
युवा शक्ति टीम 
-
हावड़ा : कोरोना वायरस के आतंक से घर में रह रहे लोगों के लिए हावड़ा नगर निगम ने सोमवार से होम डिलेवेरी शुरू कर दी है. हावड़ा नगर निगम के कमिश्नर विजन कृष्णा ने कहा कि एक निजी कंपनी के साथ मिलकर इस कार्य को किया जा रहा है. निजी कंपनी के द्वारा निगम के 30 कर्मियों को प्रशिक्षण दी गई है. जिसमें से 10 कर्मी बुकिंग लेने का काम कर रहे हैं जबकि 20 कर्मी बाजार से सामान लाकर लोगों के घर- घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. कमिश्नर के अनुसार 200 रुपये से अधिक की बुकिंग ली जा रही है लेकिन सामान का वजन 10 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए. हालांकि अभी मात्र 43 तरह के मोदीखाना सामानों का ही आर्डर लिया जा रहा है. यह सेवा प्रत्येक दिन सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक बहाल रहेगी. 

बुकिंग के लिए निगम की ओर से एक टोल फ्री जारी की गई है. टोल फ्री नंबर  है-1800 121 500000. निगम कमिश्नर के अनुसार एक दिन में एक परिवार से एक ही बार आर्डर लिया जा रहा है. फिलहाल अभी यह सेवा सिर्फ वार्ड संख्या एक से छह तक शुरू की गई है. निगम कमिश्नर का कहना है कि उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है. प्रथम दिन लोगों का रिस्पांस अच्छा रहा. 70 लोगों ने बुकिंग कराई थी जिसे सफतलापूर्वक डिलेवरी कर दी गई. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिनों के अन्दर हावड़ा के दूसरे वार्डों में भी होम डिलेवेरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.  
Previous Post Next Post