'चाणक्य' से लेकर 'शक्तिमान' तक इन टीवी सीरियल्स की होगी वापसी, जानें कब और कहां दिखाए जाएंगे सीरियल


लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च से 'रामायण', 'महाभारत', 'ब्योमकेश बक्शी' और 'सर्कस' टीवी धारावाहिकों का प्रसारण शुरू हो चुका है.

आज से दूरदर्शन ने टेलीविजन पर उसके स्वर्णिम युग को फिर से लौटाकर लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों में रुके रहने को ज्यादा आनंदप्रद बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस क्रम में 'चाणक्य', 'उपनिषद गंगा', 'शक्तिमान', 'श्रीमान श्रीमती' और 'कृष्णा काली' धारावाहिकों को आज से फिर से प्रसारित किए जाने की योजना है. इससे पहले 28 मार्च से 'रामायण', 'महाभारत', 'ब्योमकेश बक्शी' और 'सर्कस' टीवी धारावाहिकों का प्रसारण शुरू हो चुका है.
Previous Post Next Post