प्रेम मिलन (कोलकाता) द्वारा मास्क वितरण और जागरूकता अभियान


कोलकाता, 23 मार्च । दुनियाभर  में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय का घर करना लाजिमी है. विभिन्न सरकारें अपने-अपने स्तर पर कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रयासरत है. ऐसे में सरकार के अलावा आम नागरिकों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी दायित्व बनता है कि इस महामारी की रोकथाम में अपनी महत्ती भूमिका निभाए. यह कहना है कमरहटी के वार्ड नंबर 29 की पार्षदा रूपाली सरकार का उन्होंने कहा कि लोगों को रोग मुक्त करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर ही शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं प्रेम मिलन (कोलकाता) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सराहनीय कदम उठाया है.



इस बाबत कमरहट्टी के बेलघोरिया के वार्ड नं 29 के रहने वाले लोगों को  विशेष प्रकार का मास्क, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ रसायन ( सेनेटाइजर) भी उपलब्ध करवाया गया . प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा रोगियों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि इस आपात स्थिति में क्या करें और क्या ना करें. प्रेम मिलन (कोलकाता)के सचिव चंद्रकांत सराफ के मुताबिक कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट को देखते हुए प्रशासनिक निर्देशों व सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए प्रेम मिलन ने मास्क बांटने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज जायसवाल,अशोक शर्मा, मुन्ना सिंह, विकाश सिंह,रवि शाही, अमित शाह, चन्द्रभान तिवारी, बंटी सिंह, अमरजीत सिंह का सहयोग रहा.

Previous Post Next Post