युवाशक्ति टीम
-
कोलकाता : कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण को रोकने हेतु किए गए लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम जनता से मिलना-जुलना जारी रख रही हैं. शुक्रवार को भी अपराह्न के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को साथ लेकर फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोगों के बीच जा पहुंची. इन्हें कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास के पास बने शेल्टर होम में रखा गया है. यहां फुटपाथ निवासियों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खाना बांटा.
उन्होंने यहां रहने वाले लोगों से साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने और एक-दूसरे से दूर रहने की नसीहत भी दी. शेल्टर होम की देखरेख करने वाले अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया है कि यहां रहने वाले लोगों को रहने खाने कपड़े आदि की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री अलीपुर पहुंची। यहां रिक्शा चालकों का एक समूह रहता है. कोलकाता में अभी भी हाथ रिक्शा खींचे जाते हैं जो यहां की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा रहा है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे चालक हैं जो अलीपुर क्षेत्र में रहते हैं.इनके बीच भी पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया. इन लोगों के बीच भी उन्होंने खाना और अन्य चीजें वितरित की है.