पुलिस ने सड़क पर घूम रहे विक्षिप्त व पागलों को आश्रय घर भेजा


युवाशक्ति टीम
-
हावड़ा : कोरोना के  आतंक से बचाव के लिए राज्य सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हावड़ा सिटी पुलिस और हावड़ा नगर निगम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर हावड़ा थाना अंतर्गत रामकृष्णपुर घाट, तेलकल घाट व इसके आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों विक्षिप्त व पागलों को उठाकर आश्रय घर भेजा गया. कोना हाईवे पर स्थित शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस में सभी विक्षिप्त व पागलों को भेजा गया. पुलिस इस दौरान उनके नाम और पता लिख भी लिख रही थी. हावड़ा नगर निगम के असिस्टेंट प्रोजेक्ट अफसर विद्युत घोष ने बताया कि शहर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्दे नजर यह जरूरी कदम उठाया गया है. शेल्टर होम में उनके लिए खाने- पीने व रहने की व्यवस्था की गई है. 

उल्लेखनीय है कि हावड़ा के कई लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं. जिसके बाद हावड़ा प्रशासन ने यह जरूरी कदम उठाया है.
Previous Post Next Post