लॉकडाउन के दूसरे दिन वीरान है हावड़ा , इक्के दुक्के लोग हैं सड़कों पर


हावड़ा : तेजी से फैलते जा रहे जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन भी हावड़ा तस्वीर बहुत हद तक एक जैसी है. उत्तर से लेकर दक्षिण  हावड़ा और मध्य से लेकर उत्तर  हावड़ा तक सड़कें लगभग सूनी पड़ी हैं. इक्की दुक्की गाड़ियां चल रही हैं लेकिन वह जरूरी सामानों की आपूर्ति कर रही हैं. कुछ चुनिंदा लोग बाइक, साइकिल वगैरह लेकर घरों से बाहर निकले हैं, लेकिन वे खाने पीने का सामान आदि खरीदने के लिए निकटवर्ती बाजारों में जा रहे हैं. हावड़ा के चप्पे- चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती है और आने जाने वाली  हर एक गाड़ी की चेकिंग हो रही है. गाड़ियों के दस्तावेज देखने और आवश्यकताओं को समझने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है.

हावड़ा का लिलुआ, सलकिया,  हावड़ा मैदान, बांधाघाट, शिवपुर सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला इलाका है. जहां रोज हजारों की संख्या में सुबह के समय लोग मॉर्निंग वाक करने के लिए आते हैं, लेकिन बुधवार सुबह बहुत कम लोग निकले थे. जो लोग भी निकले थे उन्हें पुलिस ने वापस घर भेज दिया है. मूल सड़कों के अलावा छोटे- छोटे इलाकों की गलियां भी लगभग सूनी हैं. लोग अपने अपने घरों में सिमटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 24 घंटे के दौरान  हावड़ा सिटी पुलिस ने पूरे महानगर क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों को नियमों की अनदेखी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति अगर शटडाउन के कानूनों का उल्लंघन कर सड़कों पर घूम रहा है तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Previous Post Next Post