शेयर बाजार ने उछाल के साथ किया नए साल का स्वागत, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा


शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत उछाल के साथ किया है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 41,403.17 पर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 34 अंक चढ़कर 12,202.15 पर खुला.

इन शेयरों में आई तेजी

हरे निशान वाले प्रमुख शेयरों में एलऐंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस आदि प्रमुख रहे. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में देखे गए. करीब 544 शेयरों में तेजी और 145 शेयरों में गिरावट देखी गई. आरबीएल बैंक के शेयर में भी तेजी देखी गई. बैंक ने बताया है कि उसने शेयरों के तरजीही आवंटन से 675.80 करोड़ रुपये हासिल किए हैं.

रुपया भी मजबूती के साथ खुला

नए साल के पहले दिन रुपया भी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 71.36 पर खुला है. अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में कोई खास पॉजिटिव संकेत न मिलने से डॉलर छह महीने के निचले स्तर पर चला गया है.

सुबह 10.25 बजे सेंसेक्स के शेयरों की स्थ‍िति

2019 के अंतिम दिन आई थी गिरावट

साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखी गई थी. मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ. इसके एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को सेंसेक्स 36,068 अंक पर बंद हुआ था.

ऐसे में सेंसेक्स ने निवेशकों को साल भर में 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो पूरे साल चले उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा माना जा रहा है.  निफ्टी मंगलवार को 12,168.45 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स ने 20 दिसंबर 2019 को 41809.96 अंक के ऑल टाइम हाई स्‍तर को टच किया था. जबकि 19 फरवरी 2019 को सेंसेक्‍स ने 35287.16 अंक के लो लेवल को छू लिया. जुलाई महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी में 17 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई.

जेट एयरवेज के शेयर में तेजी

कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के शेयर में मंगलवार को करीब 5 फीसदी की तेजी रही. दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ब्रिटेन के हिंदुजा ग्रुप ने जेट एयरवेज को खरीदने के लिए दिलचस्‍पी दिखाई है. इस एयरलाइन की नीलामी में शामिल होने के लिए समय सीमा 15 जनवरी तक है. इससे पहले, सिनर्जी ग्रुप ने इस एयरलाइंस को खरीदने की इच्छा जताई थी. बता दें कि जेट एयरवेज पर 12 हजार करोड़ का कर्ज है और बीते अप्रैल महीने से उड़ान सेवाएं ठप हैं.

Previous Post Next Post