सोनिया गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार कर रही जनभावनाओं का अनादर


नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार लोगों की आवाज को दबा रही है. लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाना गलत है. लोगों की आवाज सुनना सरकार की जिम्मेदारी है.

सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां देशविरोधी हैं. कांग्रेस देश के लोगों और संविधान के हक में खड़ी है.

देश के वर्तमान हालात पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की बात सुने. अभी जो हो रहा है वो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. नागरिकता संशोधन एक्ट पक्षपातपूर्ण है. कांग्रेस संविधान की मर्यादा बनाए रखने के प्रति कृतसंकल्प है.

Previous Post Next Post