कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर सत्याग्रह के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि जनता की आवाज ने अंग्रेजों को प्यार से शांति से भगाया. इसी आवाज ने भारत की अर्थव्यवस्था को बनाया. उस आवाज के बिना हिंदुस्तान नहीं रहेगा. देश के दुश्मनों ने इस आवाज को दबाने की कोशिश की. इन दुश्मनों ने देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की लेकिन जनता की आवाज ने ऐसा नहीं होने दिया.
राहुल ने कहा, 'जो काम देश के दुश्मन नहीं कर पाए वो काम आज नरेंद्र मोदी पूरे दम लगाकर करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि हमारी उन्नति नष्ट हो जाए और देश की आवाज शांत हो जाए. नरेंद्र मोदी जब न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं तो वो देश की आवाज को चोट पहुंचाते हैं. जब वो छात्रों पर गोली चलवाते हैं तब वो देश की आवाज को शांत करवाने की कोशिश करते हैं. जब वो पत्रकारों को डराते हैं तो देश की आवाज को डराने की कोशिश करते हैं.'
राहुल ने कहा, 'मोदी जी आप कांग्रेस पार्टी से नहीं लड़ रहे, ये कांग्रेस पार्टी नहीं है, बल्कि पूरे देश की आवाज है जिसके खिलाफ आप खड़े हों. यह भारत माता की आवाज है और अगर आप इसके खिलाफ रहोगे तो भारत माता आपको जबरदस्त जवाब देने जा रही है.'
राहुल ने कहा, 'जहां तक कपड़ों की बात है, पूरा देश आपको आपके कपड़ों से पहचानता है. 2 करोड़ का कपड़ा आपने पहना था. आप बताइए, अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हो गई, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. आप इन सबमें फेल रहे तो भारत को बांटने का काम शुरू कर दिया.'
राहुल ने कहा, 'आप सिर्फ एक काम कर सकते हो, सालों से आपको आपके संगठन ने सिखाया है और इस काम को आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता. वो काम ये है कि हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए. देश में नफरत फैलाई जाए, कैसे तोड़ा जाए. ये आपको सालों से सिखाया गया है.'
राहुल ने कहा, 'पूरा देश इस बात को समझ रहा है. भारत माता की आवाज पीएम मोदी को देश पर आक्रमण करने नहीं देगी, देश को बांटने नहीं देगी. भारत का संविधान हर धर्म के लोगों ने बनाया था. सबकी आवाज इस संविधान में है और आप इस संविधान पर आक्रमण नहीं कर सकते. पूरा हिंदुस्तान आपको रोकेगा.'
राहुल ने कहा, 'जहां तक कपड़ों की बात है, पूरा देश आपको आपके कपड़ों से पहचानता है. 2 करोड़ का कपड़ा आपने पहना था. आप बताइए, अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हो गई, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. आप इन सबमें फेल रहे तो भारत को बांटने का काम शुरू कर दिया.'
राहुल ने कहा, 'आप सिर्फ एक काम कर सकते हो, सालों से आपको आपके संगठन ने सिखाया है और इस काम को आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता. वो काम ये है कि हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए. देश में नफरत फैलाई जाए, कैसे तोड़ा जाए. ये आपको सालों से सिखाया गया है.'
राहुल ने कहा, 'पूरा देश इस बात को समझ रहा है. भारत माता की आवाज पीएम मोदी को देश पर आक्रमण करने नहीं देगी, देश को बांटने नहीं देगी. भारत का संविधान हर धर्म के लोगों ने बनाया था. सबकी आवाज इस संविधान में है और आप इस संविधान पर आक्रमण नहीं कर सकते. पूरा हिंदुस्तान आपको रोकेगा.'