पकड़े गए भारतीय सेना के दो जवान, पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी


पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे भारतीय सेना के दो जवानों को राजस्थान के पोखरण से हिरासत में ले लिया गया है. इन दोनों जवानों को खुफिया विभाग पोखरण से जयपुर लेकर आ रही है.

माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इन दोनों जवानों को हनीट्रैप के जरिए फंसाया था. इन दोनों जवानों पर भारतीय सेना की बहुत सारी जानकारी लीक करने का आरोप है.

पिछले साल हुए थे 2 सऊदी नागरिक गिरफ्तार

इसी तरह पिछले साल भी मार्च में पोखरण में सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया था. संदिग्ध का नाम मो. शाहीद गिलानी बताया गया.

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आए दिन आईएसआई के जासूस पकड़े जाते रहे हैं. पिछले साल गणतंत्र दिवस से पहले पोखरण से दो सऊदी अरब के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. सुरक्षा एजेंसियों, मिल्ट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में उन्हें गिरफ्तार किया. उनके पास से सेटेलाइट थुरिया फोन भी बरामद हुआ था.

Previous Post Next Post