Happy Navratri 2019: यहां देखें नवरात्रि पूजा की विशेष तिथियां


मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल मास की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाया जाता है. नवरात्रि का त्‍योहार रविवार से शुरू हो रहा है. इस बार नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्‍टूबर तक है. 8 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. देश भर में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्‍वरूपों की पूजा होती है. भक्‍त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर मां की पूजा करते हैं.

मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्‍चे मन से मां की पूजा करता है उसकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती हैं. पहले दिन कलश स्‍थापना के साथ मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है और फिर अष्‍टमी या नवमी के दिन कुंवारी कन्‍याओं को भोजन कराया जाता है. वहीं, कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त 29 सितंबर 2019 को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक है.

इन नौ दिनों में देशभर के अलग अलग शहरों में रामलीला का मंचन भी किया जाता है. पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के आखिरी चार दिनों यानी कि षष्‍ठी से लेकर नवमी तक दुर्गा उत्‍सव मनाया जाता है. जबकि नवरात्रि में गुजरात और महाराष्‍ट्र में डांडिया और गरबा डांस की धूम रहती है. तमिलनाडु में देवी के पैरों के निशान और प्रतिमा को झांकी के तौर पर घर में स्‍थापित किया जाता है.

>> शारदीय नवरात्रि की तिथियां

- 29 सितंबर: नवरात्रि के पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा 

- 30 सितंबर: नवरात्रि के दूसरा दिन मां बह्मचारिणी की पूजा 

- 01 अक्‍टूबर: नवरात्रि के तीसरा दिन मां चंद्रघंटा की पूजा 

- 02 अक्‍टूबर: नवरात्रि के चौथा दिन मां कुष्‍मांडा की पूजा 

- 03 अक्‍टूबर: नवरात्रि के पांचवां दिन मां स्‍कंदमाता की पूजा 

- 04 अक्‍टूबर: नवरात्रि के छठा दिन मां सरस्‍वती की पूजा 

- 05 अक्‍टूबर: नवरात्रि के सातवें दिन मां कात्‍यायनी की पूजा 

- 06 अक्‍टूबर: नवरात्रि के आठवां दिन मां कालरात्रि की पूजा और कन्‍या पूजन

- 07 अक्‍टूबर: नवरात्रि के नौवें दिन मां महागौरी की पूजा, कन्‍या पूजन

- 08 अक्‍टूबर: दशहरा


Previous Post Next Post