ह्यूस्टन में भारतीय की निर्मम हत्या, पहले सिख पुलिस अधिकारी को मारी गोली


अमेरिका में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई. संदीप धालीवाल ने 10 साल पहले पुलिस फोर्स जॉइन की थी. शुक्रवार को नॉर्थवेस्ट हैरी काउंटी में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. धालीवाल ट्रैफिक स्टॉप पर तैनात थे. जैसे ही धालीवाल अपनी पेट्रोलिंग कार की तरफ बढ़े तो गाड़ी में बैठा एक शख्स पिस्टल लेकर उतरा और पीछे से उसने धालीवाल पर गोलियां बरसा दीं.

इस मामले को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया. उन्होंने कहा, "संदीप सिंह धालीवाल की निर्मम हत्या के बारे में जानकर बहुत पीड़ा हुई. वह गर्व से सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे और अमेरिका के पहले पगड़ीधारी पुलिस अफसर थे."

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, "संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ. हम हाल ही में उस शहर से वापस लौटे हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, "संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ. हम हाल ही में उस शहर से वापस लौटे हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
Previous Post Next Post