तारों के नीचे से भारत की सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी, BSF ने दबोचा


राजस्थान के बाड़मेर के मुनाबाव इलाके में एक पाकिस्तानी युवक को बीएसएफ ने पकड़ा है. पाकिस्तानी युवक सीमा पर बिछाई गई तारों के नीचे से निकल कर भारत में दाखिल हो गया था. सुरक्षा एजंसी युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से कुछ पाकिस्तानी रुपये भी बरामद किए गए हैं. पाकिस्तानी युवक से पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है पाकिस्तान भारत में लगातार घुसपैठ करने की फिराक में है. हालांकि ताजा घटना के विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है. पाकिस्तान की तरफ से अगस्त के पहले सप्ताह में घुसपैठ करने की कोशिश हुई थी. पाकिस्तानी सेना बैट एक्शन के जरिए घुसपैठियों को भारत भेजना चाहती थी लेकिन भारतीय सेना ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया था. सेना 4 से 5 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सोमवार यानी आज इस घटना का एक वीडियो भी भारतीय सेना ने जारी किया है.

अगस्त के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश हुई थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तानी बैट द्वारा केरन और माछिल सेक्टर में भी घुसपैठ कराने की कोशिश हुई थी.पाकिस्तान हाल ही में LoC पर बहुत ऐक्टिव नजर आ रहा है.

गौरतलब है पाकिस्तान ने हाल ही में कई सीजफायर उल्लंघन भी किए हैं. रविवार (8 सितंबर) को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के नौशेरा सेक्टर में LoC पर फायरिंग की गई. वहीं 7 सितंबर को भी पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में दो बार सीजफायर तोड़ा.
Previous Post Next Post